भारतीय रेलवे ने हाल ही में IRCTC Vacancy 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है । इसके तहत भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम में 80 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है ।

कुल 80 पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है । जो भी इच्छुक उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे भर्ती की आयु सीमा, शिक्षा पात्रता तथा सिलेक्शन की प्रक्रिया के बारे में जान ले जोकि सभी जानकारी निम्नलिखित इस पेज पर नीचे दी गई है । जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने में इच्छुक है वह कृपया पहले इस वैकेंसी की सारी जानकारी पढ़कर ही अप्लाई करें ।
Age Limit
• इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की सीमा कम से कम 15 वर्ष होनी चाहिए ।
• आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष है ।
Minimum Age | 15 Year |
Maximum Age | 25 Year |
IRCTC Vacancy 2022 Eligibility Criteria
रेलवे वैकेंसी के लिए पात्रता निम्नलिखित नीचे दी गई है ।
• जो भी उम्मीदवार अप्लाई करने में इच्छुक है उनके पास दसवीं कक्षा का Certificate होना आवश्यक है ।
• ITI या किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड के समक्ष योग्यता होनी चाहिए ।
Age Relaxation (आयु में छूट)
आयु में छूट गवर्नमेंट के निर्देशानुसार रहेगी जोगी नीचे निम्नलिखित दी गई है ।
OBC | 3 year |
Ex. service man | 10 year |
SC / ST | 5 Year |
Differently Abled | 10 Year |
Document Required to Apply
आईआरसीटीसी की वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास यह निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होना आवश्यक है ।
• 10वीं कक्षा की मार्कशीट और ITI की मानक मार्कशीट ।
• NCVT / SCVT या अनंतिम राष्ट्रीय व्यापार द्वारा जारी राष्ट्रीय का व्यापार प्रमाण पत्र ।
• OBC / SC / ST उम्मीदवारों का जाति प्रमाण पत्र ।
• Ex-serviceman quota के मामले में आवेदन करने वाले आवेदक का Discharge – Certificate.
• जन्मतिथि का प्रमाण पत्र तथा जन्मतिथि दर्शाने वाली मार्कशीट ।
• आवेदकों को अपनी रंगीन फोटो जमा करनी होगी जिसकी size ( 3.5 cm × 4.5 cm ) होनी चाहिए ।
• उम्मीदवार अपनी 2 स्व- सत्यापित के साथ सभी Orignal दस्तावेजों से आवेदन करें ।
Important Dates
Apprentice Trainee की पोस्ट के लिए आवेदन शुरू होने तथा अंतिम दिनांक नीचे निम्नलिखित दी गई है ।
ऑनलाइन अप्लाई शुरू होने की दिनांक | 7 अक्टूबर 2022 |
अप्लाई करने की अंतिम दिनांक | 25 अक्टूबर 2022 |
Training Period & Stipend
ट्रेनिंग का समय – 1 वर्ष
• ट्रेनिंग के साथ उम्मीदवारों को वेतन भी मिलेगा जोकि निम्नलिखित दिया गया है ।
कैटेगरी | ट्रेनिंग के दौरान वेतन |
School Pass out ( Class 5th – class 9th ) | ₹ 5000 प्रति महीने |
School Pass out ( Class 10th ) | ₹ 6000 प्रति महीने |
National or State Certificate holder | ₹ 7000 प्रति महीने |
School Pass Out ( Class 12th ) | ₹ 7000 प्रति महीने |
Technician Appreciate or Diploma holder in any stream | ₹ 8000 प्रति महीने |
Technician ( Vocational ) or Vocational Certificate holder | ₹ 7000 प्रति महीने |
Graduate Appreciate or degree apprentice or Degree from any stream | ₹ 9000 प्रति महीने |
सिलेक्शन प्रोसेस तथा सैलरी की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार www.apprenticeshipindia.gov.in वेबसाइट पर जाकर Pdf माध्यम से देख सकते हैं ।
Important Links related to Irctc
Apply Online | Click Here |
Official Notification Pdf | Click Here |